छू गई मुझको ये हवा जैसे
ग़ज़लः ३५छू गई मुझको ये हवा जैसे
फूल के होंठ ने छुआ जैसे
उस तरह मैं कभी न जी पाई
जिंदगी ने मुझे जिया जैसे
याद हमको तेरी क्या आई है
ताज़ा हर ज़ख़्म है हुआ जैसे
जिस सहारे में पुख़्तगी ढूँढी
रेत का घर मुझे लगा जैसे
लुट गया शम्अ पे वो दीवाना
किस्सा सदियों का ये रहा जैसे
‘देवी’ दिल के हज़ार टुकड़े हैं
दिल हज़रों में बंट गया जैसे.
देवी नागरानी
Labels: GHAZAL
0 टिप्पणी:
Post a Comment
<< Home